बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिझुआ गांव में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बच्चे की पहचान सुनील कुमार दास के पुत्र आलोक कुमार के रूप में हुई है. आलोक गुरुवार की दोपहर से ही घर से लापता था.
बरामद हुआ लापता बच्चे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका - Child body recovered
सिझुआ गांव में 10 वर्षीय बच्चे का शव मिला है. बताया जाता है कि बीते दिनों में बच्चा अचानक गायब हो गया था. वहीं, परिजनों ने हत्या की आंशाका जताई है.
Missing child dead body
इसको लेकर आलोक के पिता सुनील कुमार दास ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. शुक्रवार को बच्चे का शव गांव के पास ही एक गांव से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि सिझुआ गांव के समीप एक डांड़ से बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे की मौत डूबने से हुई है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है, इस बात को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएग.