बांका(चांदन): चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के कसई गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला आया है. पुलिस ने अपहृत लड़की के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम करीब सात बजे जब उसकी 15 वर्षीय पुत्री दूध लेने बियाही मोड़ दुकान पर गयी थी. वह काफी देर तक लौट कर वापस नहीं आई. परिवार वालों को चिंता हुई तो लड़की की मां उसे खोजने बियाही मोड़ गयी तो दूध वाले ने बताया कि लड़की दूध का बर्तन रखकर गयी है. फिर लौटी नहीं.
ये भी पढ़ें:Bihar Corona Update: बिहार में आज 8,690 मरीज कोरोना संक्रमित, डॉक्टरों को मिलेगा एक माह का अतिरिक्त वेतन
लड़की के पिता ने बताया कि 14 अप्रैल को उसके फोन पर कुसुमजोरी पंचायत के सोतारी गांव से एक फोन आया जिसमें अपहरण की धमकी दी गयी. सन्देह के आधार पर लड़की के परिवार वाले सोतारी गांव गए तो घर के सभी लोग फरार थे. इससे साफ जाहिर है कि फोन पर अपहरण की धमकी देने वाले परिवार के बेचू यादव, त्रिधुन यादव, प्रमोद यादव और नारायण यादव सहित उसकी पत्नी ने एक साजिश के तहत उसकी नाबालिक पुत्री का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है.
ये भी पढ़ें:बिहार में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, बंद रहेंगे सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब और जिम- सीएम नीतीश
थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का भी प्रतीत होता है. फिर भी मामला दर्ज कर लड़की की खोज पुलिस के साथ परिवार के लोग भी अपने स्तर से कर रहे हैं.