बांका: बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक चुनाव के लिए जिले के 12 मतदान केंद्राें पर मतदान हाेगा. जिसमें जिले के 6 हजार 864 ग्रेजुएट मतदाता अपने मताधिकार का प्रयाेग कर 17 प्रत्याशियाें में अपना प्रतिनिधि चुनेगें. चुनाव काे लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव काे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराये जाने काे लेकर बुधवार काे समाहरणालय सभागार में डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गस्ती दल दण्डाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश दिया.
6 हजार से अधिक मतदाता करेगें मताधिकार का प्रयोग
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक चुनाव में जिले भर के 6 हजार 864 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. जिसमें 1 हजार 445 महिला मतदाता है, जबकि 5 हजार 417 पुरुष मतदाता शामिल है. इसके अलावे 2 ट्रांस जेंडर मतदाता है. बांका प्रखंड में 1 हजार 141, शंभूगंज में 1 हजार 09, अमरपुर में 812, रजौन 917, धोरैया 609, बाराहाट 587, फुल्लीडुमर 367 जबकि बेलहर में 407, चांदन में 248 एवं कटोरिया में 311 और बौंसी में 456 मतदाता है, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें.
सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
डीएम सुहर्ष भगत ने सभी कर्मियाें काे बताया कि गुरुवार की सुबह कोशी स्नातक का मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है. चुनाव काे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 12 स्टेटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इनका मुख्य कार्य मतदान के दौरान केन्द्रों और इससे सम्बद्ध क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए निगरानी करना है. मतदान समाप्ति पर मतदान केन्द्र से सीधे गस्ती-सह-मतपेटिका संग्रह कर दण्डाधिकारी अपने साथ संबंधित पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल के साथ पीठासीन पदाधिकारी और पोल्ड मतपेटिकाओं को सुरक्षा में मतदान केन्द्र से सीधे, पूर्णिया स्थित वज्रगृह में जमा कराने के लिए प्रस्थान करेंगे. साथ ही इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष जिला गोपनीय शाखा और एसपी बांका को देंगे.
बैठक के दौरान मौजूद पदाधिकारी मतदान के दाैरान काेविड नियमाें का किया जाएगा पालन
डीएम सुहर्ष भगत ने कहा कि कोशी स्नातक शिक्षक चुनाव के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 कीट उपलब्ध कराया गया है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य है. इसके अलावे वैसे निर्वाचन जिन्हें किसी कारणवश मतदाता फोटो पहचान पत्र निर्गत नहीं किया जा सका है, या मतदाता फोटो पहचान पत्र किसी कारणवश प्रस्तुत नहीं कर पाते है. उनकी व्यक्तिगत पहचान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज की सूची जारी की गई है. जिनका इस्तेमाल मतदान के समय व्यक्तिगत पहचान स्थापित करने में किया जा सकता है.