बांका(कटोरिया):जिले के कटोरिया स्थित रेफरल अस्पताल में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें अलग-अलग मेडिकल टीम की ओर से लगभग 350 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान उन्हें आवश्यक दवाइयों के साथ-साथ उचित परामर्श भी दिए गये.
बांका: PMSMA के तहत रेफरल अस्पताल में जांच शिविर का आयोजन, गर्भवती महिलाओं को दिया गया परामर्श
कटोरिया रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मेडिकल कैंप लगाया गया. जहां 350 गर्भवती महिलाओं का चेकअप करने के बाद उन्हें उचित परामर्श दिए गए.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी(प्रशासनिक) डॉ. विनोद कुमार के नेतृत्व में इस कैंप का आयोजन किया गया. जानकारी के मुताबिक इस जांच शिविर में रेफरल अस्पताल कटोरिया में 226, स्वास्थ्य उप केंद्र जयपुर में 72 और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमदाहा में 52 गर्भवती महिलाओं का हेल्थ चेकअप हुआ. अस्पताल परिसर में बनाए गए अलग-अलग काउंटर पर वजन, एचआईवी, सिफलिस, बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन आदि की जांच की गई.
गर्भवती महिलाओं को दी गई विशेष जानकारी
मेडिकल कैंप के दौरान गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था और प्रसव से संबंधित कई जानकारियां भी दी गई. उन्हें पौष्टिक आहार लेने की दी सलाह दी गई. जांच के बाद गर्भवती महिलाओं के बीच में आइएफए, कैल्शियम सहित अन्य जरूरी दवाइयां भी दी गई. जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के उद्देश्य से आयोजित की गई. इस शिविर में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने और समय-समय पर टीकाकरण और नियमित जांच कराने की सलाह दी गई. मौके पर डॉ. एसडी मंडल, डॉ. रूबी सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. राकेश रंजन विद्यार्थी, स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी, एएनएम स्नेह लता कुमारी सहित सभी एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.