बांकाःजिले के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत मजलिशपुर और नवटोलिया के बीच कब्रिस्तान की जमीन को लेकर हुए विवाद में जमकर गोलीबारी और बमबारी हुई है. जिससे आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है.
बांकाः जमीन विवाद में सैकड़ों राउंड चली गोलियां, बमबारी से लोगों में दहशत - मजलिशपुर और नवटोलिया
मजलिशपुर और नवटोलिया के बीच कब्रिस्तान की जमीन को लेकर जमकर गोलीबारी और बमबारी हुई है. इसमें 100 राउंड से अधिक गोलियां चली है और 100 से अधिक बम पटके गए है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
कब्रिस्तान की जमीन को लेकर हुआ विवाद
स्थानीय लोगों के मुताबिक 100 राउंड से अधिक गोलियां और 100 से अधिक बम पटके गए है. वहीं, इस घटना को अवैध बालू खनन से भी जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एडिशनल एसडीएम संतोष कुमार मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
जमकर हुई गोलीबारी और बमबारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार की देर शाम मजलिशपुर के कुछ युवाओं ने जबरन बकरी रख ली थी. जिसको लेकर नवटोलिया से विवाद उत्पन्न हुआ. विवाद उत्पन्न होने के बाद कब्रिस्तान से ट्रैक्टर चलने लगे और बालू का उठाव करने लगे. इसका विरोध करने पर दोनों ओर से जमकर गोलियां चली है और बमबारी भी हुई . फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है.