बांका: जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर मंदार महोत्सव का आगाज किया जाएगा. मंत्री रामनारायण मंडल इसका उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर जिले में तैयारी चल रही है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
मकर संक्रांति के अवसर पर मंदार महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में, होंगे कई कार्यक्रम - Minister Ramnarayan Mandal
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मंत्री रामनारायण मंडल मंदार महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रहती है.
बांका
जिले में मंदार महोत्सव के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस दौरान कई नामचीन कलाकार प्रस्तुति भी देते हैं. इस मेले का एक महीने तक आयोजन होता है. जिला प्रशासन की तरफ से इसकी अंतिम तैयारी की जा रही है. मेले में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
मेले की मुख्य बातें:-
- राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मंत्री रामनारायण मंडल मंदार महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.
- प्रशासनिक स्तर पर 3 दिनों तक महोत्सव का आयोजन होता है.
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक शब्बीर कुमार आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
- मंदार महोत्सव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी.
- मुख्य सड़कों पर दिनभर भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.