बांका:बिहार के बांकाएक संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. व्यक्ति का शव अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठौरनाथ मंदिर के समीप चांदन नदी के बीचोंबीच कामापीठ के पास मिला है. मृतक की पहचान बांका थाना क्षेत्र के बैसा रामपुर गांव के भुनेश्वर झा के पुत्र अनंत कुमार झा (61) के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को इसके बारे में सूचना दी.
ये भी पढ़ें: जामताड़ा में मिला बांका के युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जेठौरनाथ मंदिर के पास मिला शव:रविवार की शाम में जेठौरनाथ मंदिर में पूजा करने गए कुछ श्रद्धालु जब कामापीठ पर पहुंचे तो देखा कि वहां बने लकड़ी के बेंच पर एक व्यक्ति लेटा हुआ है. काफी देर तक उनके नहीं उठने पर जब लोग उनके पास पहुंचे तो देखा कि वह मृत पड़ा हुआ है. उनके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान थे. पुलिस को शव के पास एक बैग मिला जिसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी एवं सुसाइड नोट के अलावा अन्य सामान मिले. वोटर आईडी के आधार मृतक की पहचान की गई.
शव के पास मिला सुसाइड नोट :स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि उनकी हत्या कर शव को कामापीठ में फेंक दिया गया है. लेकिन पुलिस के पहुंचने पर जब मृतक के बैग की जांच की गई तब उनके बैग से सुसाइड नोट मिला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
"सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मामले की जांच की जा रही है."- बिनोद कुमार, थानाध्यक्ष