बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को मारा बम, हालत गंभीर - महिला गंभीर रूप से घायल

महिला के पति ने बताया कि मेरे घर पर नहीं रहने पर मां और भाई गुड्डू ठाकुर पत्नी के साथ मारपीट किया करते थे. जान से मारने की धमकी देते थे. उन्होंने जान से मारने के इरादे से बम छिपाकर रखा था.

Banka
घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को मारा बम

By

Published : Nov 29, 2019, 12:12 PM IST

बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित डुमरामा गांव में घरेलू विवाद में रिश्ते के देवर ने भाभी को बम मारकर घायल कर दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से आरोपी अपनी मां संग फरार है. वहीं, पुलिस केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

'मां और भाई करते थे मारपीट'
घायल महिला बेबी देवी के पति रामविलास ठाकुर ने बताया कि वह राजकोट में रहकर मजदूरी का काम करता है. उसने बताया कि मेरे घर पर नहीं रहने पर मां और भाई गुड्डू ठाकुर पत्नी के साथ मारपीट किया करते थे. जान से मारने की धमकी देते थे. उन्होंने जान से मारने के इरादे से बम छिपाकर रखा था.

घरेलू विवाद में देवर ने भाभी को मारा बम, इलाज जारी

विरोध करने पर मार दिया बम
महिला के पति ने बताया कि गुरुवार को पत्नी ने घर आने के लिए मना कर दिया था. पत्नी को भनक लग गई थी की भाई और मां कुछ गलत कर सकते हैं. शुक्रवार सुबह जब वापस घर डुमरामा आया तो देखा कि मां और भाई पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं. जब इसका विरोध किया तो भाई गुड्डू ठाकुर ने बम से हमला कर दिया. जिसमें पत्नी जख्मी हो गई. वहीं, घटना के बाद सास और देवर दोनों फरार हो गए हैं. अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि सुनीता देवी और गुड्डू ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जानकारी देता महिला का पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details