बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: आगजनी से दो लाख का नुकसान, बेघर हुआ परिवार

बांका जिले के कुसुमजोरी गांव में आग लगने से पीड़ित परिवार को दो लाख का नुकसान हुआ है. जिसमें 50 हजार नकद के अलावा घरेलू सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया. पीड़ित परिवार ने जमीन विवाद में आगजनी का आरोप लगाया.

बांका
बांका

By

Published : Feb 8, 2021, 5:51 PM IST

बांका: जिले के चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी गांव में जमीन विवाद में घर में आग लगाने की घटना में करीब 2 लाख की सम्पत्ति जलकर बर्बाद हो गई. इस घटना से पीड़ित का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है. पीड़ित नकुल पोद्दार ने आनन्दपुर ओपी में आवेदन देकर आठ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है.

जमीन विवाद में आगजनी का आरोप
पीड़ित नकुल पोद्दार का आरोप है कि रविवार को जब वे अपनी खतियानी जमीन पर घर बनाने के लिए नींव डाल रहा था. उसी समय ग्रामीण कामदेव साह, सुरेश साह, मुकेश साह, प्रदीप पोद्दार, रणजीत साह, इन्द्रजीत साह, रामचंद्र साह और मनोज साह ने नींव डालने से मना किया था. जब जमीन अपनी होने की बात कही, तो उन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि देख लेना इसका परिणाम क्या होगा.

आगजनी से दो लाख का नुकसान

ये भी पढ़ें-अभिभावकों ने कहा- स्कूलों को खोलने का निर्णय सही, बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए जरूरी कदम

पुलिस मामले की जांच में जुटी
रात को जब सभी लोग खाना खाकर सो गए, तो करीब 12 बजे आरोपियों ने घर में आग लगा दी. सभी आरोपियों को भागते समय पीड़ित की बेटी ने सभी को पहचान लिया. लगने से 55 हजार नकद के साथ पूरा घर और जमीन के सारे कागजात के साथ अनाज, कपड़ा, सहित अन्य सामान जल गया. किसी तरह परिवार के लोगों की जान बच पाई है. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच जमीन विवाद है. जिसकी जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details