बांका:बिहार के बांका में बाइक सवार नेलूटको अंजाम दिया (Loot In Banka) है. शंभूगज थाना क्षेत्र में वृद्ध व्यक्ति बैंक से 86 हजार रुपये निकालकर घर वापस लौट रहे थे, उसी समय बैंक से ही उनके पीछे लगे लुटेरों ने सुनसान इलाके में पहुंचते ही रुपये से भरा थैला छीन लिया. उसके बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. वृद्ध व्यक्ति ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है. मामला करसोप के चैती दुर्गा मंदिर के पास का है.
पढ़ें:सिवान में इंडियन बैंक से 20 लाख की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे बदमाश
बांका में वृद्ध व्यक्ति से लूट: पीड़ित व्यक्ति विनय प्रसाद (70 वर्ष) कमड्डी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पहले किसी निजी कंपनी में काम करते थे. कोरोनाकाल के समय आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई. इसी कारण एक सप्ताह पहले बरियारपुर के व्यक्ति के पास जमीन बेची थी. जमीन खरीदने वाले ने शुक्रवार को एसबीआई शाखा शंभूगंज में राशि ट्रांसफर किया. शनिवार को रुपये निकालकर उधार चुकता करने के लिए बैंक से पैसे निकालकर वापस घर पैदल जा रहा था. उसी समय करसोप चैती दुर्गा स्थान के पास पीछे से पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने थैले को झपटकर (Gangsters loot From Old person In Banka) बाजार की तरफ भाग निकले.