बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: लॉक डाउन में भी खरीदारी के लिए जुटी हजारों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मजाक - haat

सरकारी आदेशों की मानें तो अभी हाट लगाने का आदेश नहीं है. खास बात ये है कि हाट लगाए जाने के बाद खरीदारी के लिए भीड़ इक्कट्ठी हो जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर मजाक बानाया जा रहा है.

hat
banka market

By

Published : Mar 26, 2020, 6:44 PM IST

बांका: देशभर में संपूर्ण लॉक डाउन के बावजूद जिले में इसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है. यहां बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को भी लोग खुली चुनौती दे रहे हैं. नहीं लगाए जाने के आदेश के बावजूद बौंसी के पास महाराणा में हाट लगाया गया. जिसमें खरीदारी के लिए हजारों लोगों की भीड़ पहुंच गई. वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं कर सके.

दुनियाभर में कोरोना ने अब तक 17 हजार लोगों की जान ले ली है, भारत में भी बढ़ते आंकड़ों के चलते लॉकडाउन किया गया, लेकिन बांका में लोग इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर हम काम कर रहे हैं. लेकिन लोग प्रचार-प्रसार के बावजूद भी बांका में मानने को तैयार नहीं हैं.

बाजार में समान खरीदने पहुंचे लोग

प्रशासन फेल
यहां जिला प्रशासन लोगों को नियम मनवाने में अबतक फेल साबित हो रहा है. लॉक डाउन के दौरान हाट नहीं लगाया जाना है. इसके बावजूद बौंसी के पास महाराणा में हाट लगा और खरीदारी के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. इतना ही नहीं यहां सब्जियों के दाम भी सातवें आसमान पर थे.

बाजार में उमड़ी भीड़

सब्जियों के भाव सातवें आसमान पर
खासकर आलू 30 रुपए किलो और प्याज 80 रुपए किलो बिक रहा था. सब्जी की खरीदारी करने पहुंचे एक ग्राहक ने बताया कि घर में खाने को सब्जियां नहीं थी इसलिए हॉट पहुंचा. हाट में अच्छी सब्जियां नहीं मिल रही हैं. जो मिल भी रही हैं तो सड़ी हुई और महंगी हैं.

बाजार में मैजूद पुलिसकर्मी

हाट ASI ने क्या कहा
वहीं, हाट एएसआई इंद्रदेव राय ने ईटीवी भारत को बताया कि महाराणा हाट में महंगी सब्जियां बिकने की सूचना मिली थी. उसी की जांच में यहां पहुंचे. इस दौरान महंगा प्याज बेच रही दुकान को बंद करा दिया गया और सामान जब्त कर लिया गया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हाट नहीं लगाए जाने का आदेश है. सब्जी बेचने के लिए 10 बजे तक दुकान खुला रखने का आदेश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details