बांका: जिले के बौसी हंसडीहा मार्ग पर उत्पाद विभाग की टीम ने चावल ले जा रहे एक पिकअप वाहन से 102 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बरामद की है. इस छापेमारी में चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
बांका: चावल की बोरियों के नीचे छिपा कर रखी थी शराब, वाहन चालक गिरफ्तार - उत्पाद विभाग
पिकअप वैन से चावल की बोरियों के नीचे छिपा कर ले जा रहे शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद किया है. इस छापेमारी में चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
पिकअप से चावल की बोरियों के नीचे छिपा कर ले जा रहे शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद की है. विभाग को इस बारे में गुप्त सूचना मिलने पर पूरी टीम के साथ सुखनिया पुल बौंसी के पास रोक कर वाहनों की जांच की गयी. इसी दौरान शराब लदी एक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया.
वाहन चालक गिरफ्तार
छापेमारी में खगड़िया जिले के वाहन चालक मो. आजाद को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में भागलपुर के वाहन स्वामी राजीव साह को सह अभियुक्त बनाया गया है. वाहन जांच का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध विष्णु प्रिया ने किया.