बांकाःहोली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैस-वैसे जिले में शराब माफियाओं की सक्रियता तेज होती जा रही है. इसी बीच जिले की धनकुंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने 49 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.
होली को लेकर माफिया अभी से ही शाराब का स्टॉक करने में जुट गए हैं. ताकि दोगुना मुनाफा कमाया जा सके. लेकिन पुलिस भी इन माफियों को बख्श नहीं रही है. शराब कारोबारियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःनीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'
49 बोतल के साथ कारोबारी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने बताया कि धनकुंड थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बबुरा नहर पुल के पास 49 बोतल देशी एवं विदेशी शराब बरामद की. साथ ही बाइक समेत एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब कारोबारी के पास से झारखंड निर्मित 300 एमएल का 37 बोतल देसी एवं 750 एमएल का 5 बोतल व 375 एमएल का 7 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
भागलपुर का रहने वाला है शराब तस्कर
गिरफ्तार कारोबारी भागलपुर जिला अंतर्गत गोराडीह थाना क्षेत्र के मिलिक धमना गांव निवासी संजीव कुमार सिंह है. जो अपने बाइक से झारखंड निर्मित शराब लेकर आ रहा था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि बबुरा नहर पुल के पास पुलिस को देखकर कारोबारी बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. शराब कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.