बांका: सावन के प्रत्येक सोमवार को किसी भी परिस्थिति में कृष्णा विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए जाती थी. मुजफ्फरपुर की कृष्णा सावन महीने के हर सोमवार को सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल डाक बम के रूप में बाबा के दर्शन को पहुंचती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण झारखंड सरकार ने देवघर मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है.
घर में जलाभिषेक करने का निर्णय
संक्रमण रोकने के लिए कृष्णा ने इस बार सावन के प्रत्येक सोमवारी को घर में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का निर्णय किया है. कृष्णा बम को कांवरिया पथ के लोग माता बम के नाम से भी पुकारते हैं. सावन के प्रत्येक रविवार को डाक बम के रूप में देवघर जाने के लिए अजगैबीनाथ आती थी. उसके दर्शन को शहर वासियों और कांवरिया की भीड़ उमड़ पड़ती है.