बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: प्रखंड कार्यालय में कर्पूरी जयंती का आयोजन, लोगों ने जननायक को किया याद - जयंती पखवाड़ा समारोह

राजद कार्यकर्ताओं ने बांका प्रखंड कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राजद के कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.

Banka Block Office
Banka Block Office

By

Published : Jan 29, 2020, 10:54 PM IST

बांका: राजद ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत बांका प्रखंड कार्यालय में कर्पूरी जयंती पखवाड़ा समारोह के तीसरे चरण का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस जयंती समारोह में राजद कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि कर्पूरी ठाकुर के विचार को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.

बता दें कि चार चरणों में राजद कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने का निर्णय लिया. राजद के पूर्व प्रत्याशी जफरुल हौदा ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती आलाकमान के निर्देश पर मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.

'गाली देने वाले लोग भी मना रहे हैं जयंती'
राजद नेता आबुल हासिम ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर दबे कुचले लोगों के लिए जिंदगी भर लड़ाई लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि अब गाली देने वाले लोग भी वोट बैंक की राजनीति के लिए जयंती मनाने में लगे हैं. कर्पूरी ठाकुर के धुर विरोधी वोट बैंक की लालच में समाजवादी के तर्ज पर जयंती मनाने में लगे हैं.

जयंती समारोह का आयोजन

'बिहार के विकास में दिया ता अहम योगदान'
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर ने विषमता, सामंतवाद, पूंजीवाद और सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष किए थे. कर्पूरी ठाकुर जिस दौर में पैदा हुए और जातिवाद, विषमता और अन्याय के खिलाफ जो राजनीतिक-सामाजिक आंदोलन की उन्होंने ही शुरुआत की थी. वहीं, बिहार के विकास में भी जननायक ने अहम योगदान दिया था, जिसे आज भी भुलाया नहीं जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details