बांका:बिहार के बांकाजिले (Banka District) में लोग इन दिनों सियार (Jackal) के आतंक से दशहत में हैं. जिले के रजौन प्रखंड के क्षेत्रों में सियार ने दर्जनों लोगों को काट लिया है. इन में दो को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. शुक्रवार को नवादा थाना अंतर्गत खरौनी गांव की इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. लोग शाम होने के बाद घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं. दोनों गंभीर रूप से जख्मी लोगों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: छठे चरण की मतगणना आज, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें
जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत खरौनी गांव के वार्ड नंबर 11 में लोग खेत धान काटने के काम लगे हुए थे. इसी दौरान 42 वर्षीय सुलेखा देवी और बाबूलाल सिंह की पुत्री 9 वर्षीय पायल कुमारी सियार ने अचानक हमला कर दिया. दोनों जख्मी हो गये.