बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां है खतरनाक सियारों का आतंक, शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग - रजौन प्रखंड में सियार का आतंक

बांका के रजौन प्रखंड में सियार का आतंक कम नहीं हो रहा है. शुक्रवार को सियार के काटने से दर्जनों लोग जख्मी हो गये हैं.

11
11

By

Published : Nov 13, 2021, 8:21 AM IST

बांका:बिहार के बांकाजिले (Banka District) में लोग इन दिनों सियार (Jackal) के आतंक से दशहत में हैं. जिले के रजौन प्रखंड के क्षेत्रों में सियार ने दर्जनों लोगों को काट लिया है. इन में दो को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. शुक्रवार को नवादा थाना अंतर्गत खरौनी गांव की इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. लोग शाम होने के बाद घरों से बाहर नहीं आ रहे हैं. दोनों गंभीर रूप से जख्मी लोगों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: छठे चरण की मतगणना आज, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत खरौनी गांव के वार्ड नंबर 11 में लोग खेत धान काटने के काम लगे हुए थे. इसी दौरान 42 वर्षीय सुलेखा देवी और बाबूलाल सिंह की पुत्री 9 वर्षीय पायल कुमारी सियार ने अचानक हमला कर दिया. दोनों जख्मी हो गये.

सियार के काटने से जख्म दिखाते लोग

सियार के काटने पर हल्ला सुनकर खेत में काम कर रहे कई लोग सबकुछ छोड़कर घर की ओर भागने लगे. बताया जा रहा है कि इन दिनों सियार का एक झुंड रजौन क्षेत्र में पहुंचा है, जो लगातार लोगों काटकर जख्मी कर रहा है.


यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार का न्यू इयर गिफ्टः 3.5 लाख शिक्षकों की बढ़ेगी 15% सेलरी

पुलिस प्रशासन एंव वन विभाग को जानकारी होने के बाद भी ऐसे जंगली पशुओं पर लगाम नहीं लगाई जा रही है. बता दें कि इसके पूर्व 6 नवंबर को भी बरौनी, मिर्जापुर, भदवा, मुरादपुर में गीदड़ों ने एक दर्जन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया था. इस प्रकार की लगातार घटना लोग से घरों से अकेले बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं.

सियार के काटने से दहशत

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details