बांकाः विपरीत परिस्थितियों में भी लीक से हटकर काम करने वालों की हमेशा पूछ रहती है. कोरोना महामारी के दौरान यही कार्य बांका के लाल और कर्नाटक के एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी सीमांत सिंह ने कर असंख्य लोगों को अपना मुरीद बना लिया है.
पिछले वर्ष के कोरोना काल में कर्नाटक में ऑक्सीजन मैन के रूप में पहचान बनाने वाले बांका के लाल और आईपीएस सीमांत सिंह ने जिले के लोगों के लिये सहयोग का हाथ बढ़ाया है. शुक्रवार को कोरोना महामारी से जिले के लोगों की जान बचाने को लेकर उन्होंने पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 30 ऑक्सीमेटर कि खेप जिला प्रशासन को सौंपी है.
इसे भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बांका की सभी सीमा सील
पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 30 ऑक्सीमेटर की खेप मिला
पिछले वर्ष भी आईपीएस अधिकारी सीमांत सिंह ने लॉकडाउन के दौरान बिहारी और खासकर पूर्वी बिहार से संबंध रखने वाले बहुत सारे प्रवासी मजदूरों की सहायता कर उन्हें बिहार पहुंचाया था. जिसमें रहने, खाने और घरों तक भेजने तक की पूरी व्यवस्था थी.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सीमांत सिंह ने बांका के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत से संवाद स्थापित कर लोगों को ऑक्सीजन की सुलभता के क्षेत्र में सहयोग करने की इच्छा जतायी थी. इसी कड़ी में पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 30 ऑक्सीमेटर की खेप जिला प्रशासन को उन्होंने सौंपी है.
बांका जिले के रहने वाले हैं आईपीएस सीमांत सिंह
आईपीएस सीमांत सिंह बांका जिले के ही रहने वाले हैं. उनका पैतृक घर जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत पकरिया गांव में है. अपने गांव से वे हमेशा टच में रहते हैं. जिला कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा भेजी गई पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 30 ऑक्सीमेटर की खेप मिल गई है.
संभवतः यह उपकरण उनके पैतृक प्रखंड शंभुगंज के कुर्मा स्थित सीएचसी को सौंपा जाएगा. ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिल सके और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिल सके.