बांका: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बांका में अंतरराज्यीय बैठक का आयोजन किया गया. बौसी प्रखंड के चांदन डैम निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक में बिहार और झारखंड के कई जिलों के प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. दोनों जिलों के अधिकारियों ने चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हुई अंतरराज्यीय बैठक में बांका, भागलपुर, मुंगेर, जमुई एवं झारखंड के दुमका, देवघर, गोड्डा जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल हुए. दोनों राज्यों के अधिकारियों ने चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई. बैठक में चुनाव के दिन राज्य की सीमा सील रखने के साथ ही बड़े अपराधियों की सूची आदान-प्रदान करने के विषय पर चर्चा हुई. ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके.
बैठक के बारे में बताते डीएम कुंदन कुमार बनाया गया व्हाट्सएप
इसके अलावा चुनाव को लेकर पूरे शेड्यूल पर विमर्श किया गया. झारखंड बॉर्डर के हर संवेदनशील बिंदु पर तथा चुनाव के संदर्भ में हर तरह से समन्वय बनाने पर चर्चा की गई. इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया. बैठक में भागलपुर की आयुक्त वंदना किन्नी, डीआईजी विकास वैभव, मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज, बांका डीएम कुंदन कुमार, एसपी अरविद कुमार, दुमका के कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
डैम का निरीक्षण करते अधिकारी क्या बोले डीएम कुंदन कुमार
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि बांका जिले की सीमा झारखंड के देवघर और गोड्डा से मिलती है. इसको लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है. वहीं, डीएम ने बताया कि चांदन डैम के पास मंदार टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए कार्य योजना बनेगी. इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. चांदन डैम में सोलर लाइट लगाने के साथ ही रंग रोगन कर आकर्षक बनाने की योजना है. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए दोनों राज्य के स्कूली बच्चे आते हैं.