बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप - banka latest news

ककवारा गांव में एक महिला की मौत के बाद उसके मायके वालों ने पर ससुराल वानों पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया है. मृतक की बड़ी बहन ने बताया कि महिला के साथ उसका पति, सास और ननद छोटी-छोटी बातों पर अक्सर मारपीट करते थे.

banka
महिला की मौत

By

Published : Nov 28, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 3:53 PM IST

बांकाः जिले के ककवारा गांव में एक महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ससुराल वाले अक्सर करते थे मारपीट
मृतका की पहचान 35 साल की सुलेखा देवी के रूप में हुई है. जिसकी शादी ककवारा निवासी हीरालाल यादव से 15 साल पहले हुई थी. मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि सुलेखा के साथ उसका पति, सास और ननद छोटी-छोटी बातों पर अक्सर मारपीट करते थे.

महिला की मौत

सास और पति को गिरफ्तार कर की जा रही पूछताछ
मृतका के चाचा ने बताया कि महिला की हत्या कर ससुराल वाले शव को जलाने की तैयारी कर रहे थी. इसी क्रम में वह वहां पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने बांका टाउन थाना को भतीजी के हत्या की सूचना दी. बांका थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि ससुराल वालों का कहना है कि महिला की मौत इलाज के दौरान हुई है. मृतका की सास और पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details