बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही है अवैध वसूली, ग्रामीण परेशान - banka news

बांका मे आधार कार्ड बनाने के नाम पर महज लोगों से वसूली की जा रही है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. आलम ये है कि आधार कार्ड बनाने के लिए लोग आधी रात से ही लाइन लगा रहे हैं.

banka
banka

By

Published : Oct 9, 2020, 10:02 PM IST

बांका (कटोरिया) : कटोरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र में ऑपरेटर की मनमानी और अवैध वसूली से आमजन बेहाल हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. नतीजतन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचने वाली महिलाएं युवतियों और आमजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फ्री बनने वाले नए आधार कार्ड के लिए भी यहां 100 रूपये की वसूली हो रही है.

सुधार कार्य में भी दोगुनी वसूली
आधार कार्ड में सुधार के लिए पचास रुपये का शुल्क निर्धारित है. लेकिन यहां इसके लिए भी 100 रूपये लोगों से वसूले जा रहे हैं. आधार केंद्र पर उमड़ रही भीड़ का आलम यह है कि लगभग 10 से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचने वाले ग्रामीणों और महिलाओं को 4 से 8 दिनों तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

रात्रि दो बजे से ही कतार हो जाती है शुरू
इस समस्या से त्रस्त महिलाएं और युवतियां अब दो बजे रात से ही कटोरिया ब्लॉक पहुंचकर कतारबद्ध हो रही हैं. इस स्थिति में यहां कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी घटना भी घट सकती है. महिला हाजरा खातून, भगवतिया देवी, रेशम कुमारी, फुगो देवी, चनबतिया देवी, दुलारी देवी आदि ने बताया कि वे लोग यहां दो बजे रात से ही कतार में लग गई हैं. ताकि किसी तरह आधार कार्ड बन जाए.

आधार कार्ड बनाने वालों की भीड़
नहीं टांगा गया है रेट चार्टकटोरिया स्थित आधार केंद्र में रेट चार्ट भी नहीं टांगा गया है. ग्रामीण प्रदीप यादव, अशोक यादव आदि ने बताया कि नया आधार कार्ड बनाने के लिए यहां एक 100 रुपये की वसूली हो रही है. जबकि यह सेवा निशुल्क है. इधर आधार केंद्र की ऑपरेटर अजय कुमार रतन का कहना है कि सरकार के नियमानुसार ही शुल्क वसूले जा रहे हैं.भीड़ से बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतराकटोरिया प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनाने और सुधार कराने को लेकर प्रतिदिन आधार केंद्र पर मेले सा नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसी स्थिति में यहां कोरोना संक्रमण बढ़ने का भी खतरा बन चुका है. यदि जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह स्थिति गंभीर हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details