बांका (कटोरिया): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से ठीक दो सप्ताह पहले कटोरिया प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद गिरिधारी यादव की मौजूदगी में जदयू ज्वाइन किया. राजद छोड़कर जदयू ज्वाइन करने वाले सभी कार्यकर्ता कटोरिया प्रखंड के कोल्हासार और मोथाबाड़ी पंचायत क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बांका: कटोरिया में RJD के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा JDU का दामन - बांका
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक दो सप्ताह पहले कटोरिया प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सांसद गिरिधारी यादव की मौजूदगी में जदयू ज्वाइन किया.
एनडीए प्रत्याशी को जिताने का संकल्प
कटोरिया प्रखंड के चिड़ैयामोड़ चौक पर राजद कार्यकर्ता राजीव कुमार और पप्पू यादव के नेतृत्व में कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सांसद गिरधारी यादव के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जिसमें भोला यादव, शिव नारायण यादव, मनोज कुमार यादव, दीपक बड़वाईक, केवल यादव, रामदेव यादव, रोहित कुमार यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेश यादव, आनंदी यादव, यशवंत यादव, दीपक यादव आदि शामिल है. जदयू ज्वाइन करने वाले सभी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में कटोरिया सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर निक्की हेंब्रम को भारी मतों से विजयी बनाने का भी संकल्प लिया.
सांसद ने किया स्वागत
जदयू सांसद गिरधारी यादव ने राजद छोड़ कर जदयू में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ये सभी कार्यकर्ता काफी ऊर्जावान हैं. जदयू में तहे दिल से इनका स्वागत है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार यादव, जदयू नेता औंकार यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेकृष्ण पांडेय, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव, जनार्दन यादव, ईश्वर यादव आदि मौजूद थे.