बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: भारी मात्रा में शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार - बिहार में शराबबंदी

बांका के बाराहाट और बौसी के बाद सोमवार को कटोरिया में भी दो बाइक के साथ चार शराब तस्कर को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है.

banka
banka

By

Published : Aug 3, 2020, 8:16 PM IST

बांका (कटोरिया): बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी बड़ी आसानी से शराब कारोबार तेजी के साथ फल-फूल रहा है. ताजा मामला जिले के कटोरिया का है. यहां पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

गुप्त सूचना के अधार पर कार्रवाई
इस बारे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमदाहा के रास्ते दो बाइक पर चार युवक शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर जमदाहा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी जांच के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही दो बाइक भी बरामद किया.

बरामद बाइक

अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में लकड़ीकोला गांव के पप्पू यादव, लक्ष्मण यादव, आदित्य आनंद और वृहस्पति दास के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जब्त सूची के साथ प्राथमिकी दर्ज कर सभी से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही आरोपी के बताए गए अन्य तस्कर सहयोगी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details