बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः SBI पुनसिया के वरीय प्रबंधक ने छात्राओं के बीच बांटे स्वेटर और बैग

पुनसिया बैंक के वरीय प्रबंधक ने मुताकात के दौरान पर मछली पालन कर रहे किसानों को बैंक से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया.

banka
banka

By

Published : Jan 23, 2021, 3:19 PM IST

बांका (रजौन): जिले के एसबीआई बैंक पुनसिया के वरीय प्रबंधक ने इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय की 9 वीं और 10 वीं कक्षा की सौ छात्राओं के बीच स्वेटर और बैग का वितरण किया. यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया.

मछली पालन का लिया जायजा
स्वेटर और बैग वितरण भागलपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय एफआईएमएम की सौजन्य से किया गया. इसके बाद बैंक के वरीय प्रबंधक ने भूसिया और उपरामा गांव के किसानों से मत्स्य पालन के उद्देश्य मछली पालन का भी जायजा लिया.

ये भी पढ़े:मंत्रियों के बंगले पर फिजूलखर्ची से बवाल, विपक्ष के निशाने पर सरकार

किसानों को आश्वासन
पुनसिया बैंक के वरीय प्रबंधक ने मुताकात के दौरान पर मछली पालन कर रहे किसानों को बैंक से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर एचएम राजीव सहाय, विद्यालय के सभी शिक्षक, बैंक उत्प्रेरक, सहयोगी देवानंद ठाकुर आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details