बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: ग्राम रक्षा दल के कर्मियों की बैठक, दिये गए कई आवश्यक निर्देश - बांका में ग्राम रक्षा दल

बांका के अमरपुर प्रखंड में ग्राम रक्षा दल के कर्मियों की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ग्राम रक्षा दल के कर्मियों को ट्रेनिंग कराते हुए कार्य कराने की अपील की गई.

बांका में बैठक
बांका में बैठक

By

Published : Dec 23, 2020, 7:34 PM IST

बांका(अमरपुर): अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में ग्राम रक्षा दल का कर्मियों की ओर से बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष जय प्रकाश मंडल, बौंसी के प्रखंड अध्यक्ष मनोहर यादव, प्रखंड अध्यक्ष भागवत साह मौजूद रहे.

बैठक का आयोजन
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2005 में बिहार विधानसभा में ग्राम रक्षा दल को पारित किया गया था और 2007 में ग्राम रक्षा दल का चयन किया गया. बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार की ओर से बीते 16 दिसंबर को ग्राम रक्षा दल के कर्मियों को ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया, लेकिन आज तक अधिकारियों की ओर से ग्राम रक्षा दल के कर्मियों को ट्रेनिंग नहीं दी गई है.

ग्राम रक्षा दल के कर्मियों की ट्रेनिंग
कार्यक्रम के मौके पर अमरपुर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ स्वाति कृष्णा और थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय से ग्राम रक्षा दल के कर्मियों को ट्रेनिंग कराते हुए कार्य कराने की अपील की. जिससे कि प्रखंड के सभी पंचायतों में विधि व्यवस्था सुदृढ़ हो सके. कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी सदस्य मंगल सोरेन, फुल्लीडुमर के मृत्युंजय ठाकुर, प्रखंड सचिव धर्मेन्द्र कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details