बांका (बेलहर): जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना तरैया गांव की है. मृतक छात्रा की पहचान मृत्युंजय यादव की 15 वर्षीय बेटी काजल कुमारी के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतक छात्रा का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
बेलहर में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - बांका सदर अस्पताल
परिजनों ने काफी देर बाद उसकी खोजबीन की तो कमरे का दरवाजा बंद पाया. ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और काजल को परिजन आनन फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सक ने किया मृत घोषित
बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा के पिता बाहर में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं, घर में उसकी मां के अलावा परिवार के अन्य लोग भी रहते हैं. काजल घर पर ही रह कर पढ़ाई करती थी. लेकिन कुछ दिनों से वह काफी परेशान थी. सोमवार की रात जब सभी परिजन अपने काम में लगे थे. तभी काजल ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. परिजनों ने काफी देर बाद उसकी खोजबीन की तो कमरे का दरवाजा बंद पाया. ग्रामीणों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और काजल को परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि हमलोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.