बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में अनियंत्रित पिकअप ने 8 वर्षीय बच्ची को कुचला, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - girl died in road accident

बांका में सड़क हादसा (Road Accident in Banka) हुआ है. एक पिकअप वैन ने आठ वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर बवाल मचाया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में सड़क हादसा
बांका में सड़क हादसा

By

Published : Apr 6, 2022, 4:06 PM IST

बांका: बिहार के बांका में एक आठ वर्षीय बच्ची की सड़क हादसे में मौत (girl died in road accident) हो गई है. घटना बेलहर थाना (Belhar Police Station) क्षेत्र के जमूआ गांव की है. बताया जा रहा है कि देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वाहन चालक भागने का प्रयास करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे खेदड़कर पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने चालक की पिटाई भी की.

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में मौत के बाद फूटा गुस्सा.. उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन फूंका

ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन:पिकअप वैन की टक्कर से बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज ग्रामीण सड़क को जामकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस बीच घंटों सड़क जाम रहा. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क से हट जाने के लिए काफी मनाया. लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. हालांकि, बाद में बीडीओ और सीओ के समझाने पर प्रदर्शनकारी सड़क से हट गए.


आगंनबाड़ी केन्द्र से लौट रही थी बच्ची:मृतका की पहचानजमूआ गांव निवासी मुकेश कुमार की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है. वह आगनबाड़ी केन्द्र पढ़ने गई थी. घर लौटने के क्रम में पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. बेलहर थानाध्यक्ष के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी चालक पुलिस की गिरफ्त में है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया था. इधर, बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: जमुई में मैजिक वाहन की पेड़ से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details