बांका: बिहार के बांका में एक आठ वर्षीय बच्ची की सड़क हादसे में मौत (girl died in road accident) हो गई है. घटना बेलहर थाना (Belhar Police Station) क्षेत्र के जमूआ गांव की है. बताया जा रहा है कि देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वाहन चालक भागने का प्रयास करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे खेदड़कर पकड़ लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने चालक की पिटाई भी की.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: सड़क हादसे में मौत के बाद फूटा गुस्सा.. उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन फूंका
ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन:पिकअप वैन की टक्कर से बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज ग्रामीण सड़क को जामकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस बीच घंटों सड़क जाम रहा. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से सड़क से हट जाने के लिए काफी मनाया. लेकिन वे मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. हालांकि, बाद में बीडीओ और सीओ के समझाने पर प्रदर्शनकारी सड़क से हट गए.