बांकाः जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर गांव में बोलेरो के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय माधवन सिंह उर्फ कैलू सिंह के रूप हुई है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि युवक को शराब पिलाकर पहले रॉड से पीटकर हत्याकी गई, फिर मामले का सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा हादसे में 5 लोगों की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, आश्रितों को मिला 4-4 लाख का अनुदान
मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के अनुसार सादपुर गांव के ही युवक नीरज कुमार सिंह के साथ शराब पी रहा था. शराब पीकर निकलने के बाद गांव के समीप ही बोलेरो ने धक्का मार दिया. घायलावस्था में उसे धोरैया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई कुमार गौरव सिंह ने आरोप लगाया है कि नीरज कुमार सिंह ने माधवान की हत्या की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची.
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने बताया 'युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखा गया है और पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है. मृतक के भाई ने गांव के ही एक युवक पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई और पत्नी के बयान पर प्रथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी परिवार सहित घर छोड़ पर फरार हैं.'