बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में कोरोना संक्रमित चौथा मामला आया सामने, कटोरिया प्रखंड का है निवासी

बांका के अमरपुर, शंभुगंज, औऱ बेलहर के बाद अब चौथा कोरोना मरीज कटोरिया से मिलने पर क्षेत्र में दहशत बढ़ गया है.

By

Published : Apr 30, 2020, 11:25 PM IST

कोरोना संक्रमित चौथा मामला
कोरोना संक्रमित चौथा मामला

बांका: जिले में लगातार दो दिनों में एक महिला समेत दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले में अब इसकी संख्या बढ़कर 4 हो गई है. बुधवार को कटोरिया प्रखंड में चौथा कोरोना पॉजिटिव मामला मिला. इसके पहले तीन कोरोना पॉजिटिव शंभूगंज, अमरपुर और बेलहर का निवासी था.

चौथा संक्रमित मामला आया सामने
बता दें कि बेलहर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति को छोड़कर अन्य 3 की कोई ट्रैवल हिस्ट्री बांका से जुड़ी हुई नहीं है. मसलन कटोरिया, शंभूगंज और अमरपुर के कोरोना संक्रमित व्यक्ति का जिले में प्रवेश नहीं हुआ है. कटोरिया का पहला केस मिलने से नया क्षेत्र सामने आ गया है. जानकारी के अनुसार चौथा संक्रमित कटोरिया प्रखंड के दामोदरा पंचायत अंतर्गत कामदेव के 35 वर्षीय युवक के रूप में हुई है.

कोरोना संक्रमित चौथा मामला

कोलकता में रहता था युवक
जानकारी के मुताबिक कोलकाता से घर लौटने के दौरान 17 अप्रैल को रास्ते में जामताड़ा में इसे आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया गया. इसके बाद 24 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसकी पुष्टि पॉजिटिव के रूप में हुई. यह युवक अपने चार साथियों के साथ कार से कोलकाता से कटोरिया आया था. युवक कोलकाता में वाहन चालक का काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details