बांकाः बिहार के बांका जिले में वज्रपात (Lightening) की चपेट में आने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. वज्रपात से अमरपुर में दो, धोरैया में एक और पंजवारा में एक महिला की मौत हो गई है. सभी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि जिले में सुबह से बारिश हो रही है. रह-रहकर ठनका भी गिर रहा है.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में वज्रपात का कहर, मां-बेटी समेत तीन की मौत, तीन जख्मी
जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बुजुर्ग आनंदी मंडल एवं 12 वर्षीय सन्नी तांती छिपे हुए थे. इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव के समीप बहियार में मुन्ना पासवान की पत्नी सुनीता देवी खेत में मूंग तोड़ रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई. उनकी भी मौत मौके पर ही हो गई.