बांका(चांदन):चांदन प्रखंड के कटोरिया-चांदन पक्की सड़क के किनारे बाबुकुरा मोड़ के पास जंगल में किसी ने गुरुवार शाम को आग लगा दी. जिससे जंगल में लगाये गए सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो गए. वहीं, वनकर्मियों की ओर से आग बुझाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन बारिश के कारण आग बुझ गई.
ये भी पढ़ें:भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का दावा- उनके गांव में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक हैं बीमार
लोगों ने बताया कि महुआ के दिनों में स्थानीय लोग महुआ चुनने के लिए आग लगाते हैं. पर अभी आग लगाने का कारण सिर्फ वनों को जलाकर जमीन पर दखल करना मुख्य उद्देश्य लगता है. वैसे भी चांदन, गौरीपुर, सिलजोरी, कोडाड़ीह, गोड़ियारी, सहित कांवरिया पथ के किनारे के कई जंगली क्षेत्रों में कुछ परिवार ने अतिक्रमण कर स्थाई आवास बनाने के साथ-साथ खेती का काम कर रहे हैं. इसे हटाने के कारण कई बार पुलिस वन विभाग और आदिवासी अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हो चुकी है. लेकिन अतिक्रमण को रोकने में वन विभाग सफल नहीं हो सका.
'दोषी पर होगी कार्रवाई'
इस सम्बंध में पूछने पर वनपाल अशोक कुमार झा ने बताया कि कुछ अतिक्रमणकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जंगल की जमीन से अतिक्रमणकारियों को हटाने का काम जल्दी ही शुरू होगा. साथ ही जगह-जगह वनों में आग लगाने वालों का भी पता लगाया जा रहा है, जिसपर समुचित कार्यवाई की जाएगी.