बांका: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लंबे समय तक खेल से दूर रहने वाले खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि यहां फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को शुरू हुआ बांका फुटबॉल लीग टूर्नामेंट तीन दिनों तक चलेगा. इसमें कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान में पहला मुकाबला महादेव एफसी बनाम दूधियातरी के बीच खेला गया. बुधवार तक लीग मैच खेला जाएगा उसके बाद से क्वार्टर फाइनल का दौर शुरू हो जाएगा.
बांका: 16 टीमों से सजी फुटबॉल लीग का आगाज, गुरुवार को फाइनल
इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. लगातार पांचवीं बार बांका फुटबॉल क्लब की ओर से टूर्नामेंट का का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान में होगा.
गुरुवार को खिताबी मुकाबला
जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि लगातार पांचवीं बार बांका फुटबॉल क्लब की ओर से लीग मैच का आयोजन किया जा रहा है. टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू होकर गुरुवार तक चलेगा. बुधवार तक लीग मैच खेले जाएंगे. उसके बाद गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान में ही आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. बांका फुटबॉल क्लब के युवाओं द्वारा इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
हर संभव मदद दी जाएगी
वहीं, मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे नगर परिषद बांका के सभापति संतोष सिंह ने कहा कि खेल लोगों को आपस में जोड़ने का सशक्त माध्यम है. इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होते रहना चाहिए. सभापति ने बताया कि खिलाड़ियों को हर संभव मदद मुहैया करायी जाएगी. बांका जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए खेल प्रेमियों को भी आगे आना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए. इससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा.