बांका: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. हालांकि पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को बांका में शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार (Five Smugglers Arrested With Liquor) किए गए हैं. गिरफ्तार पांच में से एक चालक, एक उप चालक और तीन पासर गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने इस्तेमाल में लाए गए ब्रेजा कार को भी जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'कहें ले नीतीश जी कि दारू भईले साफ हो.. 1200 में फुल मिले, 600 में हाफ हो..'
जांच के दौरान ट्रक से शराब जब्त:जानकारी के अनुसार वाहन जांच अभियान के दौरान थाना पुलिस ने कसई मोड़ के पास छड़ से लदे एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया था. जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक में बनाए गए तहखाने में छिपाकर ले जा रही 112 कार्टन में 1598 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया गया. साथ ही चालक और उप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों की निशानदेही पर ब्रेजा कार से साथ चल रहे पासर गिरोह के तीन सदस्यों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरिडीह से मुजफ्फरपुर जा रही थी खेप: शराब की खेप गिरिडीह से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी. गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान समस्तीपुर जिला के पूसा थाना क्षेत्र के पूसा निवासी बलवंत कुमार और उप चालक की पहचान वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी मनीष सहनी के रूप मे हुई है. जबकि पासर गिरोह की पहचान समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मरधोवा निवासी वकील सहनी (कार चालक), मुजफ्फरपुर जिला के पेथर थाना क्षेत्र के सकिन निवासी विकाश कुमार और समस्तीपुर जिलाे के पूसा निवासी मिथिलेश कुमार राय के रूप मे हुई है.