बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: छापेमारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग, एक संदिग्ध गिरफ्तार - firing on police

बांका में छापेमारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया है.

banka
पुलिस पर फायरिंग

By

Published : Oct 3, 2020, 5:18 PM IST

बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलनी कुशहा गांव में शुक्रवार की अहले सुबह अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान सात से आठ राउंड गोलियां चलने की सूचना मिली है. कारतूस की छींटें झारखंड के गोड्डा पुलिस के एसडीपीओ को भी लगी है. पुलिस ने एक आरोपी सहित बाइक को कब्जे में लिया है.

एसडीपीओ ने की पुष्टि
बता दें कि गोड्डा के रतौरा चौक पर दोहरे हत्याकांड के अभियुक्तों और हत्या में प्रयुक्त बाइक की सूचना पर गोड्डा के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. इसी दौरान हादसा हुआ. फायरिंग की पुष्टि गोड्डा एसडीपीओ ने की है.

दो लोगों की हत्या
गोड्डा के एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि पिछले दिनों गोड्डा के रतौरा चौक पर दोहरे हत्याकांड के अभियुक्तों और हत्या में प्रयुक्त बाइक की सूचना पर गोड्डा पुलिस छापेमारी करने गयी थी. रतौरा के एक सैलून में घुसकर दो लोगों की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था.

पुलिस बल पर फायरिंग
गुलनी कुशहा में सुबह अपराधी को पुलिस ने सरेंडर करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद भी अपराधियों ने पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने सात से आठ राउंड फायरिंग की. जिसमें बारूद का झटका मुझे लग गया. बाद में घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त बाइक और एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. जबकि गोलीबारी का मास्टर माइंड फरार हो गया.

अपराध की घटना में इजाफा
इस मामले को लेकर शंभूगंज पुलिस ने जिला के वरीय पदाधिकारियों को सूचित भी करना मुनासिब नहीं समझा. स्थानीय पुलिस के गोलीबारी की सूचना नहीं देने की पुष्टि बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने की है. एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई.

बता दें पिछले कुछ माह से शंभूगंज थाना क्षेत्र में अपराध की घटना में बहुत इजाफा हुआ है. जिसमें खुलेआम अपराधी गढ़ी मोहनपुर में हथियार लहराना और असौता में गोली मारकर हत्या कर देना शामिल है. शुक्रवार को भी इटवा में एक चालक की हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details