बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जुआरियों के बीच रुपयों के विवाद में हुई फायरिंग, दो महिलाएं घायल - banka news

बांका में जुआ खेलने के दौरान रुपयों को लेकर विवाद होने लगा. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक जुआरी ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस फायरिंग में दो महिलाएं घायल हो गई हैं.

बिहार की खबर
बिहार की खबर

By

Published : Aug 8, 2020, 10:40 PM IST

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में जुआ खेलने के दौरान मारपीट हुई. इस मारपीट के दौरान फायरिंग की गई. जानकारी मुताबिक तीन गोलियां दागी गईं हैं. इस फायरिंग में गांव की दो महिलाएं बाल-बाल बच गईं.

मामले में जुआ खेलते समय पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. इस विवाद में गांव के मो. अब्बास ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान दो गोली गांव की दो महिलाओं को छूते हुए निकल गई. मामूली रूप से घायल महिलाओं को गांव की पीएचसी में भर्ती करवाया गया है.

इलाके में सनसनी का माहौल

आरोपी गिरफ्तार
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मो. अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव के मो. जहांगीर और मो. अब्बास सहित अन्य लोग स्कूल के समीप केसौरी बगीचा में जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान जुआ में पैसे के लेन देन को लेकर जहांगीर और अब्बास के बीच विवाद हो गया. विवाद होते-होते दोनों घर के पास चले आये. जहां अब्बास के चारो पुत्र शहबाज, गुलजार सहित अन्य दो पुत्र जमा हो गये और सभी मिलकर जहांगीर से उलझ गये.

दबिश डालती पुलिस

इसी दौरान अब्बास घर से पिस्टल निकाल लाया और एक हवाई फायर झोक दिया. इसके बाद उसने दूसरी गोली जहांगीर की तरफ चला दी. हालांकि जहांगीर को गोली नहीं लगी. लेकिन पास खड़ी एक महिला रेहना खातुन के कान के पास से गुजर गई. निशाना मिस होने पर उसने फिर एक गोली चलाई, जो झाड़ू लगा रही फरजाना खातुन के कनपट्टी को छूती हुई निकल गई.

इलाके में पुलिस बल की तैनाती

भाई के घर छिप गया अब्बास
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि अब्बास को दबोचने में पुलिस को काफी परेशानी हुई. अब्बास के परिजनों ने पुलिस को घर में नहीं रहने की बात बताई. लेकिन ग्रामीण बार-बार भाई मुबारक के घर में ही अब्बास के छिपे होने की बात कह रहे थे. इसके बाद पुलिस ने जबरन छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details