बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमजोर गांव में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के चलते तीन किसानों के गेहूं लगे खेत में आग लग गई. जिसके चलते तीन एकड़ में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मोटर चलाकर आग पर काबू पाया.
ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में लगी आग
जानकारी के अनुसार, बेलहर पंचायत के दमजोर गांव में लाल बहादुर सिंह, कन्हैया सिंह और दिलीप तांती के गेहूं की फसल में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लग गई. जिसके चलते तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. जिससे किसानों में मायूसी छा गई है.
पीड़ित किसानों ने बताया कि गेहूं के फसल के खेत के किनारे 16 केबी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. जिसका तार अत्यंत ही जर्जर स्थिति में था. तार जर्जर होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होते रहती है. आज ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी गेहूं की फसल में गिर गई और आग लग गई.