बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में लगी आग, तीन एकड़ में लगी फसल जलकर हुआ राख - Fire in wheat crop

किसानों ने बताया कि गेहूं के फसल के खेत के किनारे 16 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. तार जर्जर होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होते रहता है. आज ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी गेहूं की फसल में गिर गई और आग लग गई.

Banka
गेहूं की फसल में आग

By

Published : Apr 1, 2021, 11:08 PM IST

बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमजोर गांव में ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी के चलते तीन किसानों के गेहूं लगे खेत में आग लग गई. जिसके चलते तीन एकड़ में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद मोटर चलाकर आग पर काबू पाया.

ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से गेहूं की खेत में लगी आग
जानकारी के अनुसार, बेलहर पंचायत के दमजोर गांव में लाल बहादुर सिंह, कन्हैया सिंह और दिलीप तांती के गेहूं की फसल में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लग गई. जिसके चलते तीन एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. जिससे किसानों में मायूसी छा गई है.

पीड़ित किसानों ने बताया कि गेहूं के फसल के खेत के किनारे 16 केबी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. जिसका तार अत्यंत ही जर्जर स्थिति में था. तार जर्जर होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होते रहती है. आज ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी गेहूं की फसल में गिर गई और आग लग गई.

पढ़ें:गया: सरसों तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, मौक पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां

लगभग 60 मन गेहूं की फसल के नुकसान का है अनुमान
किसानों ने बताया कि तेज धूप होने के कारण देखते ही देखते आग की लपटें लाल बहादुर सिंह और कन्हैया सिंह के लगभग 2 एकड़ तथा दिलीप तांती के 1 एकड़ में लगी गेहूं के फसल को अपनी आगोश में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने के लिए ग्रामीण नजदीक नहीं जा पा रहे थे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के जुटाने पर मोटर चलाकर आग पर काबू पाया जा सका. तीनों किसानों को 50 से 60 मन गेहूं की फसल की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अग्निकांड से तीनों पीड़ित परिवार काफी चिंतित. फसल की क्षति पूर्ति के लिए स्थानीय सीओ को आवेदन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details