बांका:बिहार के बांका में अगलगी (Fire In Banka) की घटना हो गई है. जिसमें तीन घर जलकर राख (Three Houses Burnt To Ashes) हो गया. जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के धौनी-बामदेव पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित उत्तरी टोला में हुए इस घटना में घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच बाबली देवी, सरपंच पति पंकज कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रूपा देवी और पंकज चौरसिया ने अगलगी की घटना की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:पटाखे से झोपड़ी में लगी आग, झुलसने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत
सरपंच और वार्ड सदस्य ने बताया कि बामदेव उत्तरी टोला निवासी विजय राम, अंगूरी राम और भृगु राम तीनों काफी गरीब परिवार से आते हैं. सभी लोग मिट्टी और झोपड़ी नुमा फूस के घर में रहता था. शाम में खाना बनाने के दौरान अंगूरी राम के घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने अगल बगल के तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान अंगूरी राम की मां आग में झुलस गईं.