बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में खाना बनाने के दौरान हादसा, तीन घर जलकर राख

बांका जिले के रजौन प्रखंड के धौनी-बामदेव पंचायत में खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लग गई. इस अगलगी की घटना (Fire Incident In Banka) में तीन घर जलकर राख हो गया. वहीं घर में रखा सामान भी जल गया. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में अगलगी
बांका में अगलगी

By

Published : Dec 10, 2021, 3:02 PM IST

बांका:बिहार के बांका में अगलगी (Fire In Banka) की घटना हो गई है. जिसमें तीन घर जलकर राख (Three Houses Burnt To Ashes) हो गया. जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के धौनी-बामदेव पंचायत के वार्ड नंबर दो स्थित उत्तरी टोला में हुए इस घटना में घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच बाबली देवी, सरपंच पति पंकज कुमार सिंह, वार्ड सदस्य रूपा देवी और पंकज चौरसिया ने अगलगी की घटना की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:पटाखे से झोपड़ी में लगी आग, झुलसने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत

सरपंच और वार्ड सदस्य ने बताया कि बामदेव उत्तरी टोला निवासी विजय राम, अंगूरी राम और भृगु राम तीनों काफी गरीब परिवार से आते हैं. सभी लोग मिट्टी और झोपड़ी नुमा फूस के घर में रहता था. शाम में खाना बनाने के दौरान अंगूरी राम के घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने अगल बगल के तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान अंगूरी राम की मां आग में झुलस गईं.

ग्रामीणों ने आनन-फानन में घर के अंदर से फंसे लोगों को निकालकर बचाया. अगलगी की घटना पर आसपास में हो-हल्ला होने पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई घर आग की चपेट में आ चुके थे. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में घर में रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया. घटना की सूचना देते हुए सरपंच और वार्ड सदस्य ने बताया कि घर में रखे सारे बर्तन, अनाज, ठंड के मौसम का सारा कपड़ा आदि जल गया है. अगलगी की जानकारी अंचल कार्यालय में दिया जाएगा.

वहीं इस अगलगी के संबंध में सीओ मु. मोइनुद्दीन ने बताया कि आवेदन मिलने पर हल्का राजस्व कर्मचारी द्वार जांच करवाया जाएगा. जिसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए आपदा राहत से अन्य सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ी में गैस सिलेंडर फटने से नवजात की मौत, मची अफरा-तफरी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details