बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेत में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से ससुर और दामाद की मौत - ससुर और दामाद की मौत

ससुर और दामाद की मौत एक साथ हो जाने की वजह से परिवार में कोहराम मच गया. दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना धोरैया थाने को दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

current
current

By

Published : Apr 20, 2020, 11:04 AM IST

बांकाः जिले में करंट लगने से ससुर और दामाद की मौत हो गई. घटना धोरैया थाना क्षेत्र के घटतौरी गांव की है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक ससुर मंगल राय मूंग बोने के लिए खेत में जुताई कर रहा था. खेत में फैले तार में करंट प्रवाहित हो रहा था. खेत जुताई के दौरान वो उस तार की चपेट में आ गया. वहीं, बचाने के दौरान दामाद नंदलाल राय भी उसकी चपेट में आ गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, ससुर और दामाद की मौत एक साथ हो जाने की वजह से परिवार में कोहराम मच गया. दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना धोरैया थाने को दी गई. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल मामले की छानबीन में जुट गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details