बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, बच्चे की हुई थी मौत

बांका में मुआवजा और भट्ठा संचालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. बता दें कि 12 जून को बच्चे की मौत दब कर हो गई थी.

banka family protest
banka family protest

By

Published : Jun 15, 2021, 8:25 PM IST

बांका: बिहार के बांका (Banka) में टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवदा गांव के पास ग्रामीणों ने मुआवजा और ईंट-भट्ठा संचालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. प्रशासनिक अधिकारी के नहीं पहुंचने की वजह से लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:BJP ने रवाना किया टीकाकरण जागरुकता रथ, गांव-गांव जाकर बताया जायेगा टीकाकरण का लाभ

बच्चे की दब कर मौत
बता दें कि 12 जून को देवदा मनियारपुर गांव में ईंट-भट्ठा भरभराकर मवेशी शेड पर गिर गया था. जिससे मवेशी शेड में खेल रहे 12 वर्षीय बासुकी यादव की दब कर मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य बच्चा घायल हो गया था. इसमें एक मवेशी की भी मौत हो गई थी.

प्रदर्शन करते लोग

तीन दिन बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर बांका बेलहर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: वाल्मीकिनगर के जंगलों से भटक कर पकड़ीदयाल पहुंचा बंगाल टाइगर, दहशत में लोग


भट्ठा नहीं लगाने का आग्रह
मृत बच्चे के पिता शंभू यादव ने बताया कि वह जगह सरकारी जमीन पर आ रही है. सरकार जब खाली कराने के लिए कहेगी तो, खाली कर देंगे. यहीं पर ईंट-भट्ठा संचालक अमर चौधरी बार-बार मना करने के बाद भी रिहायशी इलाकों में भट्ठा लगाने का काम कर रहे हैं. भट्ठा नहीं लगाने का आग्रह भी किया गया था. लेकिन वह बातों को अनसुनी करते रहे.

देखें रिपोर्ट

"इससे पहले भी भट्ठे से दबकर एक मवेशी की मौत हो चुकी है. 12 जून को भी यही हादसा हुआ. जिसमें एकलौते पुत्र बासुकी यादव की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन के द्वारा मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक नहीं मिल पाया है. इसको लेकर जब टाउन थाना या प्रखंड मुख्यालय पहुंचते हैं, तो टालमटोल किया जाता है और जाने को कह दिया जाता है"- शंभू यादव, मृत बच्चे के पिता

हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग
ग्रामीण अमर कुमार यादव ने बताया कि भट्ठा संचालक अमर चौधरी पर हादसे का मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि उसके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. भट्ठा संचालक अमर चौधरी दबंग प्रवृत्ति का है. ईंट-भट्ठा नहीं लगाने के लिए बार-बार आग्रह किया जाता है. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं होता है और उसका कहना होता है कि वह तीन-तीन मर्डर कर चुका है. उसका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें:चिराग समर्थकों का LJP कार्यालय में हंगामा, पशुपति पारस समेत सभी बागी सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोती

"जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट लाने के लिए जाते हैं तो, वह भी नहीं दिया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. इसको लेकर सड़क जाम है. हमारी मांग है कि भट्ठा संचालक पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए और जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए. दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे हैं. जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है"- अमर कुमार यादव, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details