बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सामने आया बांका में हुई फायरिंग का वीडियो, देखिए कैसे मच गई अफरा-तफरी - दूसरे चरण का मतदान

जिले में चल रहे मतदान के बीच हुई फायरिंग का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एसएसबी के जवान जमकर फायरिंग कर रहे हैं.

exclusive video of firing in polling booth banka

By

Published : Apr 18, 2019, 6:53 PM IST

बांका: जिले में चल रहे मतदान के बीच हुई फायरिंग का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एसएसबी के जवान जमकर फायरिंग कर रहे हैं. वहीं, मतदान केंद्र में इस फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल साफ तौर पर देखा जा सकता है.

जिले के शंभुगंज प्रखंड के रामचुआ गांव में जमकर फायरिंग हुई है. बूथ संख्या 59 और 60 के बीच ये फायरिंग हुई है. फायरिंग की वजह मतदाताओं और एसएसबी जवानों के बीच हुई झड़प बताई जा रही है. झड़प के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएसबी जवानों ने फायरिंग की है.

फायरिंग करते एसएसबी के जवान

लगाया गया आरोप
उक्त मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने एसएसबी जवान पर महिला से बदसलूकी का आरोप लगाया है. मतदाताओं के मुताबिक वहां तैनात एक जवान ने लाइन में खड़ी महिला के साथ बदसलूकी की. इसके विरोध में जवान मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं, बाद में फायरिंग की गई.

लोगों की मांग- पहले हो कार्रवाई बाद में मतदान
इस मामले के बाद मौके पर पहुंची बांका एसपी स्वपना जी मेश्राम ने मतदाता का पक्ष सुनते हुए पूरे गांव वाले को समझाने का काम किया. उन्हें पुनः मतदान करने को कहा. वहीं, लोगों की मांग है कि उक्त दोषियों पर कार्रवाई हो, उसके बाद ही मतदान होगा. एसपी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पहले इस लोकतंत्र के महा पर्व में मतदान करें. समय कम हैं, कार्रवाई जरूर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details