बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: भ्रष्टाचार के खिलाफ मंत्री का पुतला दहन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - मंत्री का पुतला दहन

जिले के प्रखंड, अंचल, मनरेगा, शिक्षा, कृषि, सहित सभी सरकारी कार्यालय में बाल विकास परियोजना में बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल का अर्थी जुलूस निकालकर विरोध जताया गया.

Banka
Banka

By

Published : Sep 6, 2020, 10:16 PM IST

बांका: जिले के प्रखंड, अंचल, मनरेगा, शिक्षा, कृषि, सहित सभी सरकारी कार्यालय में बाल विकास परियोजना में बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल का अर्थी जुलूस निकालकर विरोध जताया गया. इसके बाद गांधी चौक पर अंतिम संस्कार भी किया गया.

स्थानीय प्रदीप गुप्ता की अगुवाई में युवाओं ने बस स्टैंड के पास अर्थी जुलूस निकाला और गांधी चौक पर दाह संस्कार किया. इस दौरान उन्होंने सरकार और स्थानीय विधायक सह मंत्री रामनारायण मंडल के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस अवसर पर कुछ युवाओं ने बताया कि जिले में सभी सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है. जिले की पूरी तरह दुर्गति हो गयी है.

देखें वीडियो

हर काम के लिए की जाती है पैसे की वसूली
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जिला मुख्यालय के शिवाजी चौक से मुख्य बाजार और मंत्री के गांव वाली सड़क लूट का शिकार हो गया है. जगह जगह गंदगी का अंबार है. सभी राजस्व कार्यालय सहित थाना, मनरेगा और आधार कार्ड निर्माण में भी पैसे की वसूली होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस जिले भर में बालू बेचने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details