बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः वन विभाग की लापरवाही, 70 लाख खर्च के बावजूद सूख गए 140 पेड़ - जन जीवन हरियाली के नाम पर करोड़ों खर्च

सड़क चौड़ीकरण के लिए 165 पेड़ को शिफ्ट तो कर दिया गया, लेकिन उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया. इसकी वजह से लगभग सभी पेड़ सूख गए. वन विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

banka
banka

By

Published : Nov 30, 2020, 6:51 PM IST

बांकाः ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों का महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर यदि विशालकाय पेड़ों को मरने के लिए छोड़ दिया जाए तो सरकार के क्या कहने? यही स्थिति जिले के पंजवारा से घोघा तक बन रहे स्टेट हाईवे के निर्माण का है. बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम पंजवारा से बांका तक लगभग 45 किलोमीटर लंबी स्टेट हाईवे बना रही है.

165 पेड़ों की शिफ्टिंग
सड़क चौड़ीकरण में विशालकाय पेड़ आड़े आ रहे थे. इसे देखते हुए दिल्ली की रोहित नर्सरी नामक कंपनी ने 70 लाख की लागत से 165 पेड़ों की शिफ्टिंग की. पेड़ों की शिफ्टिंग के एक साल बाद तक इसकी देखरेख करनी थी, लेकिन कार्य एजेंसी की लापरवाही की वजह से सारे फलदार पौधे मृत हो गए. बरगद और पीपल के मात्र 25 पौधे ही किसी तरह जिंदा बच पाए.

सूखे पेड़
"स्टेट हाईवे बनाने के दौरान जिस कार्य एजेंसी को विशालकाय पेड़ को शिफ्ट करने के लिए ठेका दिया गया था उसने 165 पेड़ को शिफ्ट तो कर दिया, लेकिन उनकी देखरेख नहीं की. जिन पेड़ों को शिफ्ट किया गया है उनमें बरगद, पीपल, आम, इमली सहित अन्य फलदार पौधे भी शामिल थे. इलाके के राहगीरों को जहां पेड़ की छाया मिल जाती थी वहीं आसपास के इलाके की आबोहवा भी ठीक रहती थी. लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर पुराने विशालकाय पेड़ को मरने के लिए छोड़ दिया गया. जिला प्रशासन ने न इसकी सुधि ली और न ही बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम ने इस ओर कोई ठोस पहल की." - जयप्रकाश गुप्ता, पर्यावरण संरक्षक
वन विभाग की लापरवाही

वन विभाग ने भी नहीं दिया ध्यान
पंजवारा से घोघा स्टेट हाईवे पर पंजवारा से बटसार के बीच 21 किलोमीटर तक कुल 165 पेड़ों को उखाड़कर हाइड्रा मशीन के जरिए लगाया गया था. वन विभाग को इस पर खास नजर रखना था, लेकिन विभाग ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

देखें रिपोर्ट

कीड़े की वजह से सूख जाते हैं पेड़
कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. मुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुराने पेड़ को दूसरे जगह से उखाड़कर लगाने से उसका मूल जड़ टूट जाता है. नया जड़ बनने में एक से डेढ़ महीने लग जाते हैं. साथ ही जब पेड़ की डाली को काटने से जो हार्मोन निकलता है उसके गंध के कारण तना छेदक कीड़ा उस पर बैठ जाता है. वह पेड़ को सुखाने का काम करता है.

जल-जीवन-हरियाली के नाम पर करोड़ों खर्च
बता दें कि बिहार सरकार जल-जीवन-हरियाली योजना के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. इसके तहत पेड़ों को संरंक्षित करने का काम भी किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग की लापरवाही की वजह से पेड़ सूख रहे हैं. विभाग को इस ओर ठोस कदम उठाने की जरूरत है नहीं तो इसी तरह पेड़ सूखकर खत्म होते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details