बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 3 अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, सिविल सर्जन भी रहे मौजूद - बांका ताजा समाचार

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले के तीन अस्पतालों में ड्राई रन चलाया गया. इस दौरान अस्पताल में सीएस समेत कई अधिकारी और स्वास्थकर्मी उपस्थित रहे.

कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन
कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन

By

Published : Jan 8, 2021, 2:49 PM IST

बांका: जिले में राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर जिले के तीन अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन चलाया गया. जिसमें दो सरकारी और एक निजी नर्सिंग होम शामिल हैं. ड्राई रन में सरकारी और निजी नर्सिंग होम के 75 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए.

6 हजार 500 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया चिन्हित
डॉ सुधार महतो ने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य को सुचारू रूप से चलाने को लेकर ड्राई रन चलाया जा रहा है. जिससे वैक्सीनेशन का काम शुरू होने पर काम सुचारू रूप से चलाया जा सके.

देखें रिपोर्ट.

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दिया जाना है. जिसमें सरकारी और निजी स्वास्थ्य कर्मी शामिल है. 6 हजार 500 स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया गया है. संभवतः अगले सप्ताह से वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा.-डॉ. सुधीर महतो, सीएस

ड्राई रन के लिए उपस्थित हुए अधिकारी.

तीन अस्पतालों में चलाया गया ड्राई रन
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर दूसरे चरण का ड्राई रन जिले के तीन अस्पतालों में किया गया. जिसमें दो सरकारी अस्पताल और एक निजी नर्सिंग होम शामिल है. शहरी क्षेत्र के सदर अस्पताल के अलावा सुदूरवर्ती इलाके में कटोरिया रेफरल अस्पताल में ड्राई रन चलाया गया है. इसके साथ ही एक निजी नर्सिंग होम को भी इसमें शामिल किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details