बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब जल्द बांका-भागलपुर रेल खंड पर दौड़ेगी विद्युत ट्रेन, DRM और CRS ने किया निरीक्षण

डीआरएम यतींद्र कुमार ने बताया कि विद्युत इंजन चलने से गाड़ियों की रफ्तार तेज होगी और डीजल से आत्मनिर्भरता समाप्त होगी. वहीं, भागलपुर-बांका रेल खंड को विद्युतीकरण से जोड़ने का काम तेज से चल रहा था. दो से तीन दिनों के अंदर विद्युत इंजन का परिचालन शुरू हो जाएगा.

रेल अधिकारी
रेल अधिकारी

By

Published : Mar 16, 2021, 8:35 PM IST

बांका: भागलपुर-बांका रेल खंड को विद्युतीकरण से जोड़ने का काम पिछले छह महीने से चल रहा था. विद्युतीकरण का काम समाप्त होने के बाद मालदा डिवीजन के डीआरएम यतींद्र और सीआरएस एम. चौधरी सहित रेलवे के अधिकारियों ने बांका रेलवे जंक्शन पहुंचकर इसकी बारीकी से जांच की. वहीं, दो से तीन दिनों के अंदर बांका-भागलपुर रेल खंड पर विद्युत इंजन से ट्रेन का परिचालन शुरू कराने के लिए हरी झंडी मिल जाएगी.

बांका रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष ने किया मेरे चरित्र का हनन, मानहानि का करूंगा मुकदमा: रामसूरत राय

डीजल पर आत्मनिर्भरता हो जाएगी समाप्त
डीआरएम और सीआरएस सैलून से बांका पहुंचे थे, उसमें विद्युत इंजन लगाकर इसकी विधिवत शुरुआत की गई. मौके पर डीआरएम यतींद्र कुमार ने बताया कि मालदा डिवीजन के बांका-भागलपुर रेलवे ट्रैक पर पिछले छह महीने से विद्युतीकरण का काम चल रहा था. पूरा होने के बाद उसकी जांच की गई है. जांच में सब कुछ दुरुस्त पाया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि विद्युत इंजन चलने से गाड़ियों की रफ्तार तेज होगी और डीजल से आत्मनिर्भरता समाप्त होगी. साथ ही लोगों के समय का भी बचत होगा. वर्तमान में सबौर ग्रिड से बिजली की सप्लाई होगी. बांका रेलवे स्टेशन के समीप ही 25 केवी का विद्युत जंक्शन बनाने का काम चल रहा है जो छह महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें:राज्यसभा में बोले मनोज झा- आखिर जातीय जनगणना क्यों नहीं हो रही है?

बाराहाट दुमका रेल खंड पर विद्युतीकरण का काम है शुरू
डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि बांका रेलवे जंक्शन के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी डेवलप किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बांका से ट्रेनों के परिचालन की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. इस पर रेल मंत्रालय ही निर्णय लेगा. मालदा डिविजन के अंदर पढ़ने वाले बाराहाट से दुमका तक रेलवे लाइन को भी विद्युतीकरण का काम करवाया जा रहा है. बांका को जसीडीह से जोड़ने वाली रेलखंड का हिस्सा आसनसोल डिवीजन में आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details