बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज लोभियों ने की विवाहिता की हत्या, आत्महत्या का रूप देने की कोशिश - बसमत्ता पंचायत

बांका के कटोरिया में दहेज को लेकर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. वहीं, मृतका के पिता ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस की ओर से हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

Married woman murdered for dowry
विवाहिता की हत्या

By

Published : Aug 1, 2020, 2:18 PM IST

बांका:(कटोरिया):जिले के कटोरिया थाना के बसमत्ता पंचायत के सेजवा गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे पंखे से लटका दिया गया. विवाहिता की महचान पिंकी देवी के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतका के पिता घनश्याम यादव ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.

विवाहिता की हत्या
मृतका के पिता घनश्याम यादव जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरचक मढ़िया गांव के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद वह अपनी बेटी के घर पहुंचे. पुलिस को दिए बयान में घनश्याम यादव ने कहा कि उनकी बेटी पिंकी का पति और ससुराल के अन्य परिजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. पिंकी की एक बेटी भी है जिसकी उम्र करीब 3 साल है. इसके बावजूद ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के रूप में उससे लगातार 2 लाख रुपये नगद और एक बाइक की मांग कर रहे थे. विवाहिता के ऐसा नहीं करने पर ससुराल पक्ष की ओर से उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद इस हत्याकांड को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके गले में फंदा डालकर लटका दिया गया.

ससुराल पक्ष के लोग हुए फरार
ग्रामीणों के मुताबिक पिंकी के ससुराल वालों ने सुबह होते ही उसके खुदकुशी कर लेने की बात कहते हुए शोर मचाना शुरु कर दिया. आस-पास के ग्रामीण जुटे और परिस्थिति के आधार पर जब लोग उसकी हत्या की आशंका को लेकर आपस में कानाफूसी करने लगे. तो ऐसी स्थिति को देखते हुए ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गये. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details