बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बुधवार को मुख्यमंत्री की सभा, डीएम ने लिया सभास्थल का जायजा - अमरपुर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल बलुआ मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. मंगलवार को जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सभा स्थल का औचक निरीक्षण किया.

banka
बांका

By

Published : Oct 13, 2020, 10:18 PM IST

बांका (अमरपुर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार को क्षेत्र के सिहुडी मोड़ स्थित बलुआ मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सभा स्थल का औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान डीएम ने सभा स्थल पर कार्य कर रहे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया. वहीं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मौजूद पुलिस कर्मियों को पूरी शक्ति के साथ ड्यूटी करने का निर्देश देते हुए कहा सभा स्थल पर सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य है. साथ ही सभी लोग मास्क पहन कर सभा साथ पर आएंगे.

कई अधिकारी रहे मौजूद
एसपी ने कहा कि सभा स्थल पर दो गज की दूरी पर गोल घेरा बना दिया गया है. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव, सर्किल इंस्पेक्टर वकील प्रशाद यादव, अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, स्पेशल ब्रांच के अधिकारी उत्तम कुमार, कौशल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details