बांका: अमरपुरवासियों को बेहतर चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर रेफरल अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य करवाया जाएगा. इसे लेकर डीएम सुहर्ष भगत सहित ने अन्य अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक अमरपुर रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का भी हाल जाना. डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि अमरपुरा अस्पताल में आमूलचूल परिवर्तन होने वाला है. यहां आने वाले मरीजों की संख्या अधिक है. इसलिए अस्पताल में हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:जमुई: मंत्री सम्राट चौधरी ने कई अस्पतालों का किया निरीक्षण, सामुदायिक किचन शुरू करने का निर्देश
अमरपुर रेफरल अस्पताल का होगा जीर्णोद्धार
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि अमरपुर रेफरल अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य होना है. इसे लेकर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. अस्पताल में अलग से स्पेशल लेबर रूम मेटरनिटी वार्ड का निर्माण करवाया जाएगा. साथ ही कोविड को लेकर जो तैयारियां चल रही है, उसके तहत 30 बेड के कोविड वार्ड में प्रत्येक बेड को पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन से जोड़ा जाएगा. डीएम ने बताया कि अमरपुर में मरीजों की संख्या अधिक रहती है. इसलिए सभी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है. जिससे अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा लोगों को मुहैया कराया जा सके.
ये भी पढ़ें:दरभंगा: सांसद ने DMCH में बनने वाले ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट के स्थल का किया निरीक्षण
डॉक्टर और कर्मियों के लिए बनेगा स्टाफ क्वार्टर
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया के अस्पताल परिसर के कुछ हिस्सों का उपयोग नहीं हो पा रहा है. अस्पताल के मुख्य भवन से कुछ कार्यों को शिफ्ट किया जाएगा. डॉक्टर और स्टाफ के रहने के लिए क्वार्टर बनवाया जाएगा, इसकी भी स्वीकृति मिल गई है. आवास की व्यवस्था हो जाने से चिकित्सक 24 घंटे अस्पताल के पास रहकर मरीजों की सेवा कर सकेंगे. डीएम ने आगे बताया कि अस्पताल परिसर के मुख्य एंट्रेंस पर अतिक्रमण हटवाकर बाइक और कार पार्किंग स्थल बनवाया जाएगा. दो से तीन दिनों में अतिक्रमण हटाकर पार्किंग स्थल तैयार करवा दिया जाएगा. इसके अलावा अस्पताल की बेहतरी के लिए सुझाव भी लिया जा रहा है. जिनके पास बेहतर सुझाव है वह जिला प्रशासन को दे सकते हैं.