बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका : सेक्टर पदाधिकारियों के साथ DM-SP ने की बैठक, चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा

समाहरणाालय सभागार में बांका डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अमरपुर और धाेरैया विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियाें के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को दायित्व का पाठ पढ़ाया.

डीएम-एसपी की बैठक
डीएम-एसपी की बैठक

By

Published : Sep 27, 2020, 12:32 PM IST

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. इस क्रम में डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने अमरपुर और धोरैया विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दाैरान डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियाें काे संबाेधित करते हुए कहा कि अब हर कर्मी आयोग का कर्मी है. इसलिए चुनाव में अच्छी तरह से दायित्वों का निर्वहन करें.

डीएम सुहर्ष भगत ने पदाधिकारियों से कहा कि आपका मुख्य कार्य मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर मानचित्रण, रूट चार्ट तैयार करना है. सभी मतदान केन्द्र पर पहुंचने में लगने वाले समय का आकलन करना, मतदान केन्द्रों पर मुलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, शौचालय, मतदान भवन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना है. मतदान केन्द्र के आसपास स्थित भवनों में निवास करने वाले लोगों के नाम, मोबाइल नम्बर इकठ्ठा करें. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करें.

डीएम-एसपी की बैठक

कई पदाधिकारी रहे मौजूद
डीएम ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष के मतदाता, काेविड संक्रमित मतदाताओं काे चिह्नित करते हुए उन्हें डाक मत-पत्र की सुविधा मुहैया कराएं. एसपी ने कहा कि चार सेक्टर में एक पुलिस पदाधिकारी को टैग किया जा रहा है. थाना प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर की जबावदेही मुख्य रूप से वैधता, सुरक्षा पर गहन जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करना है. सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने बूथ के साथ-साथ क्षेत्र का भी भ्रमण करेंगे और वैधता की पहचान करेंगे. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी अमरपुर, एसडीएम मनाेज कुमार चाैधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार समेत कई अन्य उपस्थित रहे.

बैठक में मौजूद पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details