बांका(कटोरिया):कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर देवासी मोड़ के पास से उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 1367 पाउच देसी मसालेदार शराब समेत एक ऑटो को जब्त किया है. उक्त ऑटो की सीट के नीचे बनाये गये सेक्रेट चेंबर में शराब के पैकेट को छिपाकर रखा गया था.
बांका में ऑटो से देसी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार - बांका लेटेस्ट न्यूज
बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद बिहार के अलग-अलग जिलों से आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस की ओर से लगाकर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कवायद जारी है.
देवघर से सहरसा जा रही थी खेप
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मनीष कुमार सक्सेना ने ऑटो चालक अमरेंद्र पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक ने बताया कि ऑटो मालिक मुकेश यादव के कहने पर ही वह सहरसा से देशी शराब की यह खेप लाने देवघर आया था. देवघर से वापसी के क्रम में वह उत्पाद विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया. जब्त देसी मसालेदार शराब की सभी पाउच 200 एमएल की है.
2 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
वहीं, इस मामले में मद्य निषेध अधिनियम की धारा 30ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें गिरफ्तार ऑटो चालक और ऑटो के मालिक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.