बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान देसी शराब बरामद - बांका में देसी शराब बरामद

बांका में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में कटोरिया पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान सलैया जंगल के पास से 10 लीटर देसी शराब बरामद किया गया.

banka
बांका

By

Published : Oct 9, 2020, 3:01 PM IST

बांका(कटोरिया): विधानसभा चुनाव में शांति और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स (सीपीएमएफ) के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. जवानों की ओर से लगातार एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है. कटोरिया थाना क्षेत्र के सलैया जंगल के पास से 10 लीटर देसी शराब और लगभग 75 किलो महुआ बरामद किया गया.

बांका

कई गांव से होकर गुजरा पुलिस का काफिला
एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों का यह काफिला राधानगर, तुलसीवरण, घोरमारा, सौरी, दोलभंगा, कागीसार, सलैया, पचकठिया गांवों और जंगली क्षेत्रों से होकर भी गुजरा. एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से भी अधिक बूथों पर पहुंचकर वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया. फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन अभियान में काफी संख्या में सीपीएमएफ के जवान शामिल रहे. इस मौके पर बांका लाइन से पहुंचे इंस्पेक्टर अजीत सिंह, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक सरबी कुमार, सीपीएमएफ के इंस्पेक्टर हरि कोटन के अलावा काफी संख्या में अर्धसैनिक बल मौजूद रहे.

एरिया डोमिनेशन अभियान
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के निर्देश पर नक्सल प्रभावित सुईया थाना और आनंदपुर ओपी क्षेत्र में भी एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. सूईया थाना क्षेत्र में सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय और एसएसबी इंसपेक्टर सिकंदर कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बंदरी, सतलेटवा, बरगुनिया, टोनापाथर इलाके में फ्लैग मार्च भी हुआ. वहीं, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने बीएसएफ के साथ गौरीअंबा, खरना, फतेहपुर, कुसुम जोरी क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details