बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime News: लूट में असफल होने पर स्वर्ण व्यवसायी को मारी 3 गोली

बांका में स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार (Deadly attack on gold trader in Banka)दी. अतिव्यस्त सड़क पर कटोरिया में स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के दौरान बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. लेकिन गनीमत ये रही कि हमले में स्वर्ण व्यवसायी की बाल-बाल जान बच गई. पढ़ें पूरी खबर...

स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली
स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Jan 31, 2023, 10:33 PM IST

बांका:बिहार के बांका में बदमाशों के हौसले बुलंद (Crime In Banka) हैं. ताजा घटना में स्वर्ण व्यवसायी के ऊपर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने कटोरिया बाजार में थाना के पीछे स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट कर उसके ऊपर गोली चला दी. जिससे कटोरिया बाजार में दहशत फैल गई. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-नवगछिया में नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को जख्मी कर लूटा, 7 लाख कैश और जेवरात लेकर फरार

स्वर्णकार के ऊपर लूटेरों ने गोली चलायी :घटना थाना के नजदीक घटी हैं. बताया जा रहा है कि स्वर्णकार कटोरिया बाजार से अपनी दुकान बंद कर थाना के बगल अपने आवास मेहतर टोला जा रहे थे. इसी दौरान घर से 50 फीट दूरी पर उनके स्कूटी को अपराधियों ने लात से धक्का मारकर गिरा दिया और स्वर्णकार के हाथ से थैला छीनने की कोशिश की. जिसको छीनने में असफल अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पर तीन बार फायरिंग कर दी. हालांकि गमीनत ये रही की हमले में स्वर्ण व्यवसायी की जान बाल-बाल बच गई.

स्वर्ण व्यवसायी से लूट :जख्मी स्वर्णकार कटोरिया बाजार के विभूति ठाकुर के पुत्र आशुतोष कुमार ठाकुर बताए जा रहे हैं. जख्मी स्वर्णकार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल कटोरिया में कराया गया. वहींं घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. इस घटना को लेकर पूरे बाजार के व्यवसायियों में आक्रोश है. खास कर दुकानदारों में काफी दहशत है. मामले को लेकर जख्मी व्यवसायी ने केस दर्ज करा दिया है.

जांच में जुटी पुलिस :मिली जानकारी के अनुसारमौके पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज मंगाकर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की. बता दें कि 14 दिसंबर 2021 को आशुतोष ज्वेलर्स सहित तीन दुकानों में अज्ञात चोरों ने लाखों की गहने की चोरी कर ली थी. जिसका पुलिस आज तक पता नहीं लगा सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details